पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा, पाकिस्‍तान के वजीर ए आजम इमरान खान पर ड्रग्‍स लेने का आरोप

इस्लामाबाद|….. पाकिस्‍तान के वजीर ए आजम और पूर्व कप्‍तान इमरान खान पर पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल के साथ टॉक शो में नवाज ने दावा किया कि इमरान खान नियमित तौर पर चरस और कोकीन का सेवन करते थे.

1970 और 80 के समय में सरफराज नवाज और इमरान खान एकसाथ पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व करते थे.

सरफराज नवाज ने 1987 दौरे की एक घटना का जिक्र किया- जहां इमरान खान को इंग्‍लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल हो रही थी.

इस्‍लामाबाद लौटने के बाद इमरान खान तेज गेंदबाज सरफराज नवाज के घर गए और वहां उन्‍होंने ड्रग्‍स लिया. इमरान खान के साथ वहां कथित तौर पर सलीम मलिक, मोहसिन खान और अब्‍दुल कादिर भी मौजूद थे.

नवाज ने वीडियो में कहा, ‘इमरान खान नाक से भी कुछ सूंघता था. इमरान खान कोकीन का सेवन करता था. वो ऐसा लंदन में करता था और मेरे घर में भी. 1987 में जब पाकिस्‍तान का इंग्‍लैंड से सामना हुआ तो इमरान खान अच्‍छी गेंदबाजी नहीं कर पाया.

इमरान खान इस्‍लामाबाद में मोहसिन खान, अब्‍दुल कादिर, सलीम मलिक के साथ मेरे घर पर खाना खाने आया और वहां चरस भी पी. उन्‍होंने नाक से भी कुछ सूंघा और कोकीन का सेवन भी किया. लंदन में वो कुछ रोल करके नाक से सूंघता था.’

नवाज ने आगे कहा, ‘इमरान खान को मेरे सामने ले आओ और फिर देखो कि वो इससे इंकार करता है कि नहीं. मैं अकेला इस चीज का साक्षी नहीं हूं. लंदन में कई लोगों ने इमरान खान को ऐसा करते देखा है.’

सरफराज नवाज एकमात्र शख्‍स नहीं हैं, जिसने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री पर इतने भयानक आरोप लगाए हैं. इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने भी आरोप लगाए थे कि इमरान लड़कीबाज हैं और नियमित तौर पर ड्रग का सेवन करते हैं.

रेहम ने साथ ही यह दावा भी किया था कि इमरान खान शारीरिक रूप से उन्‍हें नुकसान पहुंचाते थे और एक शादीशुदा व्‍यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहते थे.

रेहम खान ने अपनी किताब में इमरान खान पर हीरोईन लेने के अलावा प्रतिबंधित ड्रग्‍स जैसे रोहिपनोल का सेवन करने का आरोप भी लगाया. बता दें कि सरफराज लंबे समय तक पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का हिस्‍सा रहे.

पूर्व तेज गेंदबाज ने 1969 से 1984 के बीच 55 टेस्‍ट और 45 वनडे में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया. उन्‍होंने 1985 में क्रिकेट से संन्‍यास लिया और फिर राजनीति में सक्रिय हुए.

नवाज और इमरान खान ने लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम साझा किया और मैदान के बाहर भी काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताया.

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles