ताजा हलचल

कोरोना मामलो में उतार-चढ़ाव जारी, बीते दिन देश में 8,439 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के पिछले 24 घंटो में भारत में कोरोना के 8 हजार 439 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 9,525 रिकवरी हुईं. फिलहाल देश में 93 हजार 733 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

एक नज़र यहाँ भी

कुल मामले: 3,46,56,822

सक्रिय मामले: 93,733

कुल रिकवरी: 3,40,89,137

कुल मौतें: 4,73,952

कुल वैक्सीनेशन: 1,29,54,19,975


		    
Exit mobile version