उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों का वाहन भीषण हादसे का शिकार, पांच की मौत

फोटो साभार -जागरण
Advertisement

उत्तराखंड में बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे पर्यटकों का वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों (वाहन संख्या यूके 04 पीए 1755 व वाहन संख्या यूके 04 पीए 1376) की टक्कर हो गई. जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है. उक्त पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे. वहीं इस हादसे में कईयों के घायल होने की भी सूचना है.

घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया गया कि दो वाहनों  की आपस में टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया. जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.

सात लोग घायल
वाहन में 12 लोग सवार थे. जिसमें से सात लोग घायल हो गए हैं. वहीं पांच की मौत हुई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने घटना स्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हाल चाल भी जाना. उपजिलाधिकारी कपकोट पारीतोश वर्मा और तहसीलदार पूजा शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया.

ये मारे गए हादसे में
1. किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद निवासी सियासोल रानीगंज, आसनसोल (पश्चिम बंगाल).
2. सावोनी चक्रवर्ती (53) पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल.
3. सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल
4. चंदना खान (64) पत्नी टिपू रवान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल.
5. रुना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल.

खाई में गिरे वाहन में सवार घायल
– चालक मनोज सिंह (30) पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी. 
– जादूनाथ चक्रवर्ती (64) पुत्र मलिक चक्रवर्ती, निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल.
– मधु चंद (55) पत्नी जयनाथ निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल.
– जगन भौय (67) पुत्र स्व. माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल, पश्चिम बंगाल.
– चिन्मय बनर्जी (50) पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल पश्चिम बंगाल.
–  टिपू खान समोज (64) निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस, रानीगंज, आसनसोल.
– दीपन मित्रा (40) पुत्री पार्वती चंद निवासी सियासोल रानीगंज आसनसोल, पश्चिम बंगाल.

सड़क पर पलटे वाहन में सवार घायल
– चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी कोटाबाग.
– शुभ्रा राय (37) पत्नी देवशंकर.
– अहिंद्रा राय पुत्र देवशंकर राय
– मिंदल आचार्य पत्नी स्वर्गीय सुनील कुमार आचार्य निवासी आसनसोल.

घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
-मदन लाल, थानाध्यक्ष कपकोट.

Exit mobile version