ताजा हलचल

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 जवान शहीद

Uttarakhand Samachar
सांकेतिक फोटो

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. इनमें 4 सीआरपीएफ और एक डीआरजी का जवान है. और कई अन्य घायल हैं. साथ ही कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.

मुठभेड़ अभी भी तर्रेम थाना क्षेत्र के जंगलों में जारी है. एसपी कमल लोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ झीरम हमले के मास्टरमाइंड हिड़मा के गांव में हुई है. हमला करने वाले नक्सली उसी की टीम के सदस्य थे. काफी लंबे समय से गांव में नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा था. इसकी सूचना पर जवान पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर यह दूसरा नक्सली हमला है. इससे पहले 23 मार्च को हुए हमले में भी 5 जवान शहीद हुए थे. यह हमला नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट के जरिए किया था.

तर्रेम थाने से सीआरपीएफ, डीआरजी , जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान दोपहर में सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. जवानों को रेस्क्यू कराने के लिए चॉपर रवाना कर दिया गया है.



Exit mobile version