उत्‍तराखंड

चमोली: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा- 5 लोगों की मृत्यु

फोटो साभार -ANI
Advertisement

उत्तराखण्ड| रविवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया. ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई मे गिर गई. वाहन के खाईं में गिरने से परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. कहा जा रहा है कि, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया.

वाहन में 5 लोग सवार थे, हादसे में सभी की मृत्यु होने की सूचना है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने के कार्य में लगी.

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने हादसे के बारे में बताया कि, “तोता घाटी के पास एक कार मारुति इग्निस गहरी खाई में गिरने की सूचना पर ब्यासी से रेसक्यू टीम घटनास्थल पर गई है.”



Exit mobile version