त्रिपुरा: चुनावी रैली से लौट रहे बीजेपी कार्यकर्ता का वाहन हादसे का शिकार,5 की मौत

शुक्रवार शाम साउथ त्रिपुरा ने एक बड़ा हादसा हुआ, जहां लोगों से भरा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में 5 की मौत हुई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे.

जिनको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया है. अभी तक इस हादसे की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता एक चुनावी रैली में गए थे. रैली खत्म होने के बाद जब वो पिकअप के जरिए लौटने लगे, तभी नूतनबाजार के पास वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया. इसके बाद वो गड्ढे में जा गिरा.

इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. घटना पर राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.

6 अप्रैल को त्रिपुरा ट्राइबल एरियाज ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (TTAADC) के चुनाव होंगे, जिसके लिए 157 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ही ऐसी अकेली पार्टी है, जो सभी 28 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही, जबकि अन्य पार्टियां गठबंधन के साथ मैदान में हैं. वहीं त्रिपूरा के पड़ोसी राज्य असम में भी शनिवार को पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles