हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है. मंडी की एक महिला ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है. यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी. जबकि महिला अभी घर में ही आइसोलेट है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आने हड़कंप मच गया है. ओमिक्रॉन का मामला सामने आने पर पीएमओ ने जानकारी मांगी है.
बहरहाल, महिला की उम्र 45 साल है और वो 3 दिसंबर को कनाडा से मंडी पहुंची थी. महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज 25 अप्रैल 2021 को लगी थी. बता दें कि 18 दिसंबर को महिला के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. 26 दिसंबर को आई रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.
हिमाचल समेत देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 423 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इनमें से 130 लोग स्वस्थ हो गए हैं या विदेश जा चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं.