उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, मचा हड़कंप

Advertisement

हल्द्वानी| मंगलवार देर शाम शहर के रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई है, सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है.

जानकारी के अनुसार आग बैंक के अंदर और एटीएम एरिया में लगी है, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने की घटना के बाद इस पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते बैंक के अंदर आग लगी है, और बैंक में क्या-क्या चीजें जली है. इसका पूरा पता लगाया जा रहा है.

मौके पर दमकल विभाग गाड़ियां और टीम मौजूद है, इसके अलावा बिजली विभाग की भी गाड़ी मौके पहुंच गई है ताकि बिजली की समस्या को भी दूर किया जा सके. ताजा अपडेट के अनुसार हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रही .

Exit mobile version