रोहतक: दिल्ली के लिए आने वाली मेमू ट्रेन की तीन बोगियों में लगी आग, किसी के हताहत की कोई खबर नही

रोहतक| जैसे-जैसे अब गर्मी बढ़ने लगी है. अब रेलवे कोच में भी आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला रोहतक रेलवे स्टेशन का सामने आया है जहां दिल्ली के लिए आने वाली मेमू ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने की सूचना मिली है. आग इतनी तेज थी कि तीनों बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. घटना की पुष्टि उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने भी की है.

जानकारी के मुताबिक मेमू ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए शाम 4:10 पर रवाना होनी थी. लेकिन 2:10 पर इस ट्रेन में अचानक आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कार्रवाई की गई.

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत वाली मेमू ट्रेन में आग की घटना की सूचना दोपहर 2:10 बजे मिली.

इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और 2:20 पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक के साथ लगी गुड्स लाइन में इस मेमू ट्रेन में आग की घटना हुई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

उधर, संभावना जताई जा रही है कि आग की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है. वहीं अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त ट्रेन में आग की घटना घटित हुई उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था वरना और ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था.



मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles