उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: टेड़ी पुलिया के पास ब्लैकबेरी के शोरूम में लगी भीषण आग, हुआ करोड़ों का नुकसान

फोटो साभार-अमर उजाला

नैनीताल| रविवार दोपहर हल्द्वानी में टेड़ी पुलिया के पास ब्लैकबेरी के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. शोरूम में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. शोरूम में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते एक चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगती देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही लगभग चार फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. शोरूम के स्वामी अजय अग्रवाल ने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Exit mobile version