क्राइम

मुंब्रा स्थित प्राइम क्रिटीकेयर अस्पताल में लगी थी आग, चार की मौत

0
फोटो साभार -ANI

ठाणे| मुंब्रा शहर के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में बुधवार सुबह-सुबह आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जीतेंद्र आह्वाड़ ने मौके का मुआयना किया और बताया कि जिस समय आग लगी उस वक्त कुल 17 मरीज थे हालांकि वो कोविड अस्पताल नहीं है. दूसरे मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

दमकल विभाग का कहना है कि आग बुझाने के क्रम में कुल तीन फायर इंजनस 2 वाटर टैंकर और एक रेस्क्यू विकल के साथ 5 एंबुलेंस की सेवा ली गई. कुल 20 मरीजों जिसमें आईसीयू के 6 और अन्य वार्ड में 14 मरीजों को बिलाल अस्पताल में तत्काल भेज दिया गया.

महाराष्ट्र में विरार नगर निगम के वसई स्थित कोविड अस्पताल में पिछले हफ्ते आग लगने की भीषण घटना हुई थी. इस भीषण आग की चपेट में आने से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कोरोना के 14 मरीजों के मौत हो गई थी. आग विजय बल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी थी.

यहां से मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version