क्राइम

गाजियाबाद: लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

0

शनिवार को दिल्ली से चलकर लखनऊ पहुंचने वाली लखनऊ शताब्दी के जेनरेटर कार में अचानक आग लग गई. गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी कर दमकल कर्मियों को बुलाया गया. ट्रेन में आग की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

घटना की वजह से पिछले एक घंटे से अधिक समय से ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर रोक कर रखा गया है. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ट्रेन में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा है.

दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. अब ट्रेन की लगेज बोगी से सामान निकाला जा रहा है.

गौरतलब है कि एक हफ्ते के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस की एक बोगी में आग लगने की घटना सामने आई थी. बीते दिनों हरिद्वार के पास दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की सी-5 बोगी में अचानक आग लग गई.

हालांकि आग के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी थी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version