कोलकाता: रेलवे की इमारत में लगी आग, 9 की मौत-पीएम मोदी-ममता ने की मुआवजे की घोषणा

कोलकाता| सोमवार की शाम कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित इमारत में आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य के अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस ने इस त्रासदी में चार दमकलकर्मी, आरपीएफ के दो जवान, कोलकाता पुलिस के एक एएसआई के मारे जाने की पुष्टि की है.

इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक संवेदना जारी की. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री बनर्जी ने मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया. रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है.

बता दें कि स्ट्रांड रोड की जिस इमारत में आग लगी उसमें रेलवे का दफ्तर था. मंत्री बोस ने बताया कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है.

घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी. आग शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी. इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है.

ममता बनर्जी ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बहुद ही दुखद है. हमारी सरकार मृतकों के निकट परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देगी.’ इस घटना पर पीएम मोदी ने भी शोक संवेदना जताई है.

उन्होंने मंगलवार को अपने एक ट्वीट में कहा, ‘कोलकाता में दुखद घटना में लोगों के मारे जाने से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मेरी प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हों.’ पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोलकाता में हुई त्रासदी से वह दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सात हैं. मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. भाजपा पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी.’

आग लगने की इस घटना की जानकारी कोलकाता पुलिस को शाम छह बजे के करीब मिली. इसके बाद दमकल विभाग की कम से कम 10 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां भीषण आग लगी. अभी भी इसे शांत किया जा रहा है.

स्ट्रांड रोड स्थित कोइलाघाट की इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कमल देव का कहना है कि इस इमारत में पूर्वी रेलवे और दक्षिण पूर्वी रेलवे के दफ्तर हैं. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक टिकट आरक्षण केंद्र है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिले जनप्रतिनिधि और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास...

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड, पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद-फंसी गाडियां

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड हो गया. पहाड़ी...

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

Topics

More

    पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

    शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

    सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर...

    जानिए कब से शुरू होगी जनगणना, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

    कोविड-19 के कारण भारत में जनगणना 2020 में नहीं...

    Related Articles