गुजरात: भरूच में कोविड अस्पताल में आग, कम से कम 12 लोगों की मौत

भरूच| गुजरात के भरूच स्थित एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि पेटल वेलफेयर कोविड अस्पताल में यह आग शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात लगी. भरूच के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल के आईसीयू में आग लगी.

इस आग को बुझा लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल के आईसीयू में रात 12.30 बजे आग लग गई.

आग को बुझा लिया गया है. शुरुआती रिपोर्टों में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. हम सुबह तक मृतकों के बारे में सही आंकड़ा दे पाएंगे.

घायल मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक अस्पताल में आग लगने की सूचना उसे रात 12.55 बजे मिली. 

मुख्य समाचार

तेलंगाना सुरंग दुर्घटना: दो हफ्ते बाद भी केवल एक शव मिला, राहत कार्य में कई चुनौतियां

तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल...

Topics

More

    Related Articles