ताजा हलचल

पंजाब चुनाव: सिद्धू मुश्किल में, सलाहकार मोहम्‍मद मुस्‍तफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज-जानें पूरा मामला

0

चंडीगढ़| पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और उनके सलाहकार मोहम्‍मद मुस्‍तफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मोहम्मद मुस्तफा ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

उनकी बयानबाजी वाला यह वीडियो वायरल हुआ था. कथित वीडियो में पूर्व डीजीपी और सिद्धू के करीबी मोहम्मद मुस्तफा अपनी पत्नी व मलेरकोटला से कांग्रेस की उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

बता दें कि मोहम्मद मुस्तफा 20 जनवरी को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि अगर उनके कार्यक्रम के पास किसी और के कार्यक्रम को अनुमति दी गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

दरअसल मुस्तफा जहां भाषण दे रहे थे वहीं एक दूसरी पार्टी का कार्यक्रम था और उसमें लोगों की भीड़ देखकर मुस्तफा आग बबूला हो गए थे. उन्होंने कहा था, ‘मैं इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा, मैं एक कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर कर घर में घुस जाऊंगा.’

अभद्र भाषा वाला यह वीडियो सबसे पहले कथित तौर पर पंजाब बीजेपी की युवा विंग के प्रवक्ता चिरांशू रतन द्वारा शेयर किया गया. उसी वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा था कि हमारी टीम और चिरांशू को यह वीडियो मिला है.

उन्होंने कहा कि मुस्तफा द्वारा इस तरह का भड़काऊ भाषण मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मलेरकोटला में चुनाव प्रचार के दौरान दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्तफा चुनाव से पहले इस तरह के भाषण देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version