ताजा हलचल

यूपी चुनाव में पांचवें चरण का मतदान खत्म, 693 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक हुआ.कुल 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 693 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 90 रही. चुनाव वाले जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.

इसमें 90 महिला प्रत्याशी हैं. सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है. पांचवें चरण में केशव मौर्य समेत योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है.

इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के गृह जिले प्रतापगढ़ में भी पांचवें चरण के तहत ही मतदान होना है.

61 सीटों पर कुल 48 विधायक ऐसे हैं जो दोबारा अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है.

सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें. इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. ‌






Exit mobile version