क्राइम

निकिता तोमर हत्याकांड: आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार

Uttarakhand Political News
निकिता तोमर

बुधवार को फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निकिता तोमर हत्याकांड में आरोपी तौसीफ और रेहान को दोषी करार दिया है. वहीं तीसरे आरोपी को अजहरुद्दीन का बरी कर दिया है. इनकी सजा पर बहस शुक्रवार यानी 26 मार्च को होगी.

जानकारी के लिए आप को बता दें कि 26 अक्टूबर को निकिता की लव जिहाद के चलते गोली मारकर हत्या हुई थी. हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में बी.कॉम फाइनल इयर की छात्रा थी.

26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वह एग्जाम देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की.


Exit mobile version