आधिकारिक तौर पर हुआ फैजाबाद जंक्शन का नाम ‘अयोध्या कैंट’, अधिसूचना भी जारी

अयोध्या| यूपी की योगी सरकार ने कुछ दिन पहले ही फैजाबाद स्टेशन को अयोध्या कैंट नाम देने का एलान कर दिया था. अब आधिकारिक तौर पर इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसी के साथ फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट हो गया है.

प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण की ओर से इस अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना की प्रति सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है.

बता दें, बीते 23 अक्‍टूबर को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया था. इसी के साथ केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था.

माना जा रहा है कि यूपी 2022 विधानसभा चुनाव से यह बीजेपी का एक बड़ा कदम है. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने फैजाबाद स्टेशन का नाम बदलने से पहले इतिहास के बड़े लोगों के नाम पर सड़क, स्टेशन और कई जगहों के नाम रखे हैं.

जानकारी के लिए बता दें, सांसद लल्लू सिंह ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था कि फैजाबाद जंक्शन का नाम चेंज कर अयोध्या के नाम पर रखा जाए. गौरतलब है कि योगी सराकर साल 2018 में फैजाबाद का नाम अयोध्या जनपद करने की घोषणा की थी.

इसके बाद 6 नवंबर 2018 को सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट ने जिला फैजाबाद का नाम बदलकर जिला अयोध्या कर दिया गया था. वहीं, जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गई थी.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles