IPL 2022: दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसी होंगे आरसीबी के नए कप्तान

बेंगलुरु| आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने आखिरकार अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी टीम के नए कप्तान होंगे. पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले डुप्लेसी को आरसीबी ने फरवरी में हुई नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में तभी से इस बात के कयास लगने लगे थे कि वो टीम के नए कप्तान बन सकते हैं.

आरसीबी ने फॉफ डुप्लेसी को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया. इस बात के भी कयास लग रहे थे कि विराट कोहली दोबारा टीम के कप्तान बन सकते हैं क्योंंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहते हुए वर्कलोड को कम करने के लिए टीम की कप्तानी छोड़ी थी. ऐसे में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटने के बाद वो आरसीबी के कप्तान बन सकते थे लेकिन वो अपने फैसले पर कायम रहे.

विराट कोहली ने फॉफ डुप्लेसी को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त किए जाने का ऐलान करते हुए कहा, आपके लिए मैं कुछ अपडेट्स लेकर आया हूं, जल्दी ही हम नए सीजन की शुरुआत करने वाले हैं और मैं उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं. पहले और सबसे अहम सूचना आप लोगों के लिए यह है कि फॉफ डुप्लेसी हमारी टीम के नए कप्तान होंगे.

विराट ने आगे कहा, ‘मुझे उन्हें कप्तानी सौंपने में खुशी हो रही है, एक ऐसा व्यक्ति कप्तान बनने जा रहा है जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं और वो मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं और वो उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैं क्रिकेट से इतर जानता हूं. मैं उनको लेकर उत्साहित हूं कि वो आरसीबी का नेतृत्व करेंगे. ंमैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हूं.’

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में डुप्लेसी ने पिछले सीजन सेंट लुसिया किंग्स की कमान संभाली थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर होने के बाद वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेल रहे हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 21-10-2024: आज इस राशियों पर रहेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा

मेष-: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Women T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब

दुबई|… एमिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी...

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर सहित छह लोगों की मौत

रविवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड...

Topics

More

    Women T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब

    दुबई|… एमिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी...

    राशिफल 21-10-2024: आज इस राशियों पर रहेगी भोलेनाथ की विशेष कृपा

    मेष-: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    Related Articles