ताजा हलचल

आज लखनऊ में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान भी ‘एके’ पर रहीं निगाहें

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही गहमागहमी थी क्योंकि आज विधान परिषद के लिए भाजपा के उम्मीदवार अपना नामांकन कर रहे थे. यहां हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को मतदान होना है.

भाजपा के 10 प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और एके भी शामिल हैं. ‘एके शर्मा ने सुबह नामांकन से पहले काफी उत्साहित भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाए’. नामांकन से पहले सभी उम्मीदवार भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में सभी प्रत्याशी निकलकर भाजपा विधान मंडल दल कार्यालय पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

आपको बताते हैं भाजपा के बाकी प्रत्याशियों जिन्होंने नामांकन दाखिल किए, लक्ष्मण आचार्य, अश्वनी त्यागी, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, डॉक्टर धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी उम्मीदवार हैं. यह रहा आज का सियासी घटनाक्रम, अब फिर लौटते हैं मोदी मैन पर और बताते हैं अरविंद कुमार शर्मा पीएम मोदी के खास क्यों माने जाते हैं .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version