क्राइम

पंजाब: लुधियाना स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में धमाका, दो लोगों की मौत की खबर

0
फोटो साभार -ANI

पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को धमाका हो गया. इस धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर हुआ.

इस हादसे में ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि इसके लिए काफी भारी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. धमाका होते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई थी. चश्मदीद के मुताबिक, यह धमाका कोर्ट के बाथरूम में हुआ है.

उन्होंने दावा किया है कि किसी व्यक्ति ने आकर इस विस्फोट को अंजाम दिया है. हादसा दोपहर करीब 12.45 पर हुआ. फिलहाल, घटनास्थल पर बम दस्ता पहुंच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को वकील हड़ताल पर थे, जिसके चलते परिसर में भीड़ कम थी.

इसी महीने गुरदासपुर जिले में चार हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम मिला था. इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस ने दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रेनेड और टिफिन बम एक बोरी में छिपाए गए थे.

पुलिस ने इन्हें सीमावर्ती जिले के सलेमपुर अरईयां गांव से बरामद किया था. इससे दो दिन पहले भी पुलिस ने प्रदेश के दीनानगर से भारी मात्रा में RDX बरामद किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version