जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका, ड्रोन के इस्तेमाल से गहराया पाकिस्तान पर शक

रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका हुआ है. जैसे ही इसकी खबर पुलिस को पहुंची तो तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि धमाका कैसे हुआ. सूत्रों के मुताबिक आज तड़के 2 बजे वायु सेना तकनीकी हवाई अड्डे, सतवारी जम्मू के अंदर एक विस्फोट विस्फोट हुआ. कम तीव्रता वाले इन धमाकों में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

वायु सेना ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, ‘जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले धमाकों की सूचना मिली. एक ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया जबकि दूसरा एक खुले क्षेत्र में फट गया. किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ. जांच जारी है.’ वहीं सूत्रों की मानें तो हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

फिलहाल बम स्क्वायड दस्ता (बीडीएस) दस्ता अंदर गया है फोरेंसिक की तकनीकी टीम हवाईअड्डे पर पहुंचकर विस्फोट के प्रकार का आकलन कर रही है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट के अंदर धमाके की आवाज की जांच आतंकी घटना के एंगल से भी की जाने की खबर है. मौके पर कई पुलिस अधिकारी, आर्मी ऑफिसर पहुंच चुके हैं और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

आपको बता दें यह एयरपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं वायु सेना का बेस है. इसी परिसर में सेना के कुछ परिवार रहते हैं जहां तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इससे पहले पुलिस ने एक मॉल के करीब से एक आतकी को 5 किलो आईईडी के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस आतंकी का जम्मू एयरपोर्ट वाली घटना से कोई संबंध है या नहीं.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles