ताजा हलचल

विशेष: संगीत जगत का शान ‘शान’ का जन्मदिन आज, जाने उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ख़ास बाते

0

आज हिंदी सिनेमा और संगीत के मशहूर गायक शान उर्फ़ शांतनु मुखर्जी का जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 30 सितंबर 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. वह हिंदी संगीत के टैलेंटेड गायकों में से एक हैं. हिंदी के साथ साथ शान ने उर्दू, तमिल, कन्नड़, मराठी , नेपाली, अंग्रेजी, मलयालम, पंजाबी और बंगाली भाषा में गाने गाकर संगीत प्रेमियों के दिलों को जीता है. इसके अलावा शान ने कई पाकिस्तानी गीत भी गाये हैं. सिंगर के साथ साथ शान टेलीविजन होस्ट और जज भी रहे हैं.

शान के परिवार के कई सदस्य संगीत की दुनिया से जुड़े रहे. उनके दादा जहर मुखर्जी एक मशहूर गीतकार थे. वहीं उनके पिता स्वर्गीय मानस मुखर्जी एक संगीत निर्देशक एवं संगीतकार थे. इनके अलावा उनकी बहन सागरिका भी एक गायिका हैं. जब शान 13 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उनकी माँ भी संगीत की दुनिया से जुड़ गयी और परिवार संभालने लगी. मात्र 17 साल की उम्र में शान ने बॉलीवुड में सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू कर दिया था.

बॉलीवुड की फिल्मों में कई बेहतरीन गानों के लिए अपनी आवाज देने वाले शान ने आशोका, कल हो न हो, फना, जव वी मेट, तारे जमीन पर, थ्री इडियट्स, ओम शांति ओम, हे बेबी, हमको दीवाना कर गए, सिंह इज ब्लिंग, तेरे नाम और टोटल धमाल सहित कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं.इन सभी गानों और अपनी मधुर आवाज से शान ने दर्शकों के दिलों को हमेशा जीता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version