लंबे समय तक पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का सोमवार को निधन हो गया है.
मसूद कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. जैसे ही उनके निधन की खबर पाकर समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. रशीद मसूद सहारनपुर से 9 बार सांसद रहे थे.
केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहे काजी रशीद मसूद को सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी में राजनीतिक धुरी माना जाता था. 27 अगस्त को काजी रशीद मसूद कोरोना की चपेट में आ गए थे.
उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह कोरोना को मात देकर सहारनपुर लौट आए थे.
परिजनों के मुताबिक, दो दिन पहले शनिवार को उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ गई. उन्हें रुड़की स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.