उत्‍तराखंड

पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सीएम रावत से भेंट कर हाउस टैक्स में छूट बरकरार रखने का किया अनुरोध

Advertisement

शनिवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीएम आवास में पूर्व सैन्य अधिकारियों के शिष्ट मण्डल ने भेंट की. विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सेवारत एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों के लिये हाउस टैक्स छूट को समाप्त किये जाने के निर्णय को वापस लेने का अनुरोध सीएम से किया.

उनका कहना था कि सैन्य अफसर हो या जवान सभी एक श्रेणी के जवान ही होते हैं. अतः हाउस टैक्स के मामले में सरकार द्वारा फौजियों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा जाना उचित नहीं है. सीएम त्रिवेन्द्र ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन पूर्व सैन्य अधिकारियों को दिया.

इस अवसर पर सेवा निवृत्त मेजर जनरल के.डी. सिंह, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, ब्रिगेडियर के.जी.बहल, ब्रिगेडियर आर.एस. बरार, ब्रिगेडियर बी.बी. शर्मा, ले. कर्नल बी.एम. थापा, कर्नल जी.के. चोना उपस्थित थे.

Exit mobile version