ताजा हलचल

भारत में कोरोना का कोई एक्सई वेरिएंट नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहला केस मिलने वाली खबरों का किया खंडन

सांकेतिक फोटो

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के नए एक्सई वेरिएंट (XE Varient) का पहला केस मिलने वाली न्यूजों का खंडन किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा सबूत एक्सई वैरिएंट होने की पुष्टि नहीं करते हैं. मौजूदा सबूत यह नहीं बताते हैं कि यह एक्सई वैरिएंट है.

नमूने की फास्टक्यूं फाइलें, जिन्हें एक्सई वैरिएंट कहा जा रहा है. इस वैरिएंट का विश्लेषण इंसाकोग (INSACOG) जीनोमिक विशेषज्ञों द्वारा किया गया है. विशेषज्ञों अनुमान लगाया कि इस वैरिएंट का जीनोमिक संविधान एक्सई वैरिएंट की जीनोमिक तस्वीर से संबंधित नहीं है.

बता दें कि इससे पहले दिन में बीएमसी ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक्सई वैरिएंट का एक और कापा वैरिएंट का मामला सामने आने की बात कही थी.


Exit mobile version