मानसून काल में प्रत्येक जनपद में बाढ़ नियंत्रण कक्ष तथा देहरादून में केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण केन्द्र की स्थापना

के अन्तर्गत वर्ष 2022 मानसून काल में प्रत्येक जनपद में बाढ़ नियंत्रण कक्ष तथा देहरादून में केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी है. सिंचाई विभाग द्वारा 23 स्थानों पर नदियां तथा 14 स्थानों पर बैराज / डैम पर जलस्तर तथा डिस्चार्ज की निगरानी की जा रही है.

सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 113 राजस्व बाढ़ चोकियों स्थापित की गयी है, बाढ़ चौकियों के माध्यम से ग्रामीणों को चेतावनी पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है. इसके अतिरिक्त सम्बन्धित कर्मचारियों के पास ग्राम प्रधानों के मो० नम्बर व जनप्रतिनिधियों मो० नम्बर से आपदा स्थिति में तत्काल सूचना पहुॅचाई जाती है.

1. दिनांक 04.07.2022 को जनपद बागेश्वर के विकासखण्ड कपकोट के ग्राम कुँवारी में शम्भू नदी पर भू-स्खलन के कारण मलवा आ गया था, जिस कारण प्राकृतिक झील का निर्माण हो गया था. जो की 80 मीटर लम्बाई एवं 58 मीटर चौड़ाई में थी.

आज दिनांक (07.07.2022 तक झील से पानी के निकासी हेतु सिंचाई विभाग द्वारा 12 मीटर चौड़ाई में चैनल निर्माण कर दिया गया है. जिससे की 1050 क्यूसेक पानी का निकास हो रहा है. इसके अलावा अधिकारियों द्वारा झील पर नियमित निगरानी भी रखी जा रही है, अभी तक स्थिति खतरे से बाहर है.

2. इटरना – कालमन – कुखई मोटर मार्ग की खुदाई पी०एम०जी०एस०वाई०, खण्ड नरेन्द्रनगर द्वारा कराई जा रही थी. जिसका मलबा जाखन नदी पर सूर्यधार बैराज से 03 कि०मी० ऊपर की ओर प्राकृतिक झील का निर्माण हो गया था. सिंचाई खण्ड देहरादून एवं पी०एम०जी०एस०वाई० खण्ड नरेन्द्रनगर के अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया. आज दिनांक 07.07.2022 तक मानवीय संसाधनों द्वारा झील के मुख को 01 मीटर गहराई तक खोल दिया गया है, प्राकृतिक झील में बड़े-बड़े बोल्डर होने के कारण इसे मजदूरों द्वारा हटाना सम्भव नहीं है. उक्त स्थल पर वन भूमि होने के कारण पोकलेन मशीन / जे०सी०बी० लाना सम्भव नहीं है, जिस हेतु सम्बन्धित विभागों से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य समाचार

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

हरियाणा: नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को मिले विभाग

हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब...

Topics

More

    पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की ये चार घोषणाएं

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में...

    केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, पीएम मोदी डिग्री मामले में समन रद्द करने से इंकार

    दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट...

    Women T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता खिताब

    दुबई|… एमिलिया केर और रोजमेरी मैयर की शानदार गेंदबाजी...

    Related Articles