Ind Vs Eng, 2 ODI: इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, बेयरस्‍टो-स्‍टोक्‍स रहे जीत के हीरो- सीरीज 1-1 की बराबरी पर

जॉनी बेयरस्‍टो (124) और बेन स्‍टोक्‍स (99) की धमाकेदार पारियों की बदौलत इंग्‍लैंड ने शुक्रवार को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडियों को 39 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी.

टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए. जवाब में इंग्‍लैंड ने 43.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. डेब्‍यूटेंट लियाम लिविंगस्‍टोन 27* और डेविड मलान 16* रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला. एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा था.

इस जीत के साथ ही इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच रविवार को पुणे में खेला जाएगा. जॉनी बेयरस्‍टो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles