मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबले में 8 विकेट से जीत लिया है.
इंग्लैंड को 157 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 52 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली.
वहीं, जॉनी बेयर्स 28 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. जेसन रॉय ने 9 और डेविड मलान ने 19 रन बनाए. टीम इडिया की तरफ से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली (46 गेंदों पर नाबाद 77 रन) ने बनाए.
उनके अलावा रिषभ पंत (25), हार्दिक पांड्या 17 रन, रोहित शर्मा (15), केएल राहुल (0), ईशान किशन (4) और श्रेयस अय्यर ने 9 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन जबकि क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाया. टीम इडिया का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा.
दोनों टीमें
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड.