गॉल टेस्ट : इंग्लैंड 6 विकेट से जीता, सीरीज 2-0 से जीती

गॉल|… भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ अंक हासिल कर लिए हैं. मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 4 विकेट गंवाते हुए हासिल किया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोनों मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता और वही ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी रहे.

श्रीलंका ने अपने 381 रन के जवाब में इंग्लैंड को 344 रन पर आउट करके पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी लेकिन उसकी टीम दूसरी पारी में केवल 126 रन पर सिमट गयी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले. इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार-चार विकेट लिये जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया. इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले.

श्रीलंका की तरफ से दसवें नंबर के बल्लेबाज लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये. रूट ने उन्हें बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराने के बाद असिता फर्नांडो को बोल्ड किया. एम्बुलडेनिया ने सुरंगा लखमल (नाबाद 11) के साथ नौवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी थी.

एम्बुलडेनिया ने इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में 137 रन देकर सात विकेट लिये थे. श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और लंच तक उसका स्कोर छह विकेट पर 67 रन था.

इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचायी.

पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाये और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉक क्राउली (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया. चाय के विश्राम के समय डॉम सिबले 14 और जॉनी बेयरस्टॉ 17 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (29) का विकेट जिनको एमबुलदेनया ने आउट किया. अब तक स्टार रहने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस बार मेंडिस की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि डेन लॉरेंस को एमबुलदेनिया ने 2 रन पर आउट कर दिया. हालांकि डॉम सिबले ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे और जो बटलर (नाबाद 46) भी अंत तक टिके रहे. दोनों ने इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत दिला दी.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट...

Topics

More

    Related Articles