T2O World Cup-Eng Vs Ban: इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

अबू धाबी|… बुधवार को टी20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 राउंड का आठवां मुकाबला खेला गया, जिसमें, इंग्लैंड और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ. इंग्लैंड ने इस मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत है. उसने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को मात दी था.

वहीं, बांग्लदेश की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने 125 रन का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेश ने 14.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड के लिए ओपनर जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी. उन्होंने 38 गेंदों 5 चौकों और 3 छक्कों के जरिए 61 रन बनाए. रॉय ने जोस बटलर (18) के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने डेविन मलान (25 गेंदों में नाबाद 28 रन) के संग दूसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी की.

हालांकि, रॉय टीम को जीत नहीं दिला पाए और 13वें ओर में आउट हो गए. उनके जाने के बाद मलान और जॉयनी बेयरस्टो (4 गेंदों में नाबाद 8) ने इंग्लैंड की जीत की नैय्या पार लगाई. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और नसुम अहमद ने एक-एक विकट झटका.

इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन जुटाए. बांग्लादेश की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (29) ने सर्वाधिक रन बनाए. उनके अलावा महमूदुल्लाह (16), नूरुल हसन (16)), महेदी हसन (11), लिटन दास (9), मोहम्मद नईम (5), अफिफ हुसैन (5), मुस्तफिजुर रहमान (0) और शाकिब अल हसन ने 4 रन का योगदान दिया. वहीं, नसुम अहमद 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए टीमल मिल्स ने तीन जबकि लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए. क्रिस वोक्ट ने एक विकेट हासिल किया. बांग्लादेश का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पेविलयन लौटा.

मुख्य समाचार

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles