मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का एक बार फिर से एक्शन दिखा है.
ईडी के सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी शुक्रवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो सत्येंद्र जैन के कुछ सहयोगियों के यहां भी छापेमारी हो रही है.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, दिलली में करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. यहां बताना जरूरी है कि हाल ही में ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी.
उस वक्त केंद्रीय एजेंसी ने कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला था और वैभव जैन के यहां से 41.5 लाख कैश 133 सोने के सिक्के मिले थे.
इतना ही नहीं, प्रूडेंस स्कूल के चेयरमैन जी एस मथारू के यहां से 20 लाख कैश मिला था. बता दें कि फिलहाल सतेंद्र जैन न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द हैं.
इससे पहले मंगलवार को सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई हुई. दिल्ली की अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.