प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड सरगान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया. कासकर की यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है. ईडी ने दाऊद एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
इस सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट ने कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. दरअसल, ईडी मनीलॉन्ड्रिंग केस में उससे पूछताछ करना चाहती थी.
कासकर मकोका के तहत जेल में बंद है. ठाणे पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. प्रवर्तन निदेशालय इब्राहिम, इकबाल मिर्ची, छोटा शकील, इब्राहिम की बहन हसीना पारकर एवं जावेद चिकना के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है.