दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया को सात विकेट से हराया दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. डीन एल्गर ने 188 गेंदों में 10 चौकों के साथ 96 रन बनाए. वहीं, टेम्बा बावुमा 45 गेंदों में 3 चौकों के साथ 23 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए अश्विन, शमी और ठाकुर को एक-एक विकेट विकेट मिला
टीम इंडिया ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था।
कप्तान डीन एल्गर की ठोस नाबाद पारी और दो उपयोगी साझेदारियों से दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाकर 240 रन का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदें जीवंत रखी. डीन एल्गर अभी 121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
उन्होंने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां करके भारत को हावी होने से रोका. स्टंप उखड़ने के समय एल्गर के साथ रासी वान डेर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे.
वांडरर्स में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. जिसने 2011 में 310 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. भारत तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए चौथे दिन पहला सत्र महत्वपूर्ण होगा, जिसमें वह शुरू में विकेट लेकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा.