सोनिया गांधी अगले साल तक बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अगले साल तक पद पर बनी रह सकती हैं. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC)की शनिवार को बैठक के बाद सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस संगठन के चुनाव सितंबर 2022 तक पूरे हो जाएंगे. ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि सोनिया अगले साल तक पद पर बनी रहेंगी.

माना जा रहा है कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) के चलते फिलहाल संगठनात्मक चुनाव नहीं कराए जाएंगे. सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी को अगले साल नया अध्यक्ष मिल जाएगा और वह पूरे पांच साल तक काम करेगा.

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा में हारने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके सोनिया ने पार्टी की कमान संभाली. हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने लगातार चुनाव की मांग की. साथ ही कई ने यह भी प्रस्ताव दिया कि अगर राहुल फिर से कमान संभालने को तैयार हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद पर वापस लौट आना चाहिए.

उधर कांग्रेस कार्यसमिति मीटिंग में सोनिया ने भी पार्टी में चुनाव की रूपरेखा खींचने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में यह भी बताया कि अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ही इसे टालना पड़ा. अब इसकी रूपरेखा पेश की जाएगी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles