ताजा हलचल

चुनाव आयोग आज करेगा कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

0
निर्वाचन आयोग

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का बुधवार 29 मार्च ऐलान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे.

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं. हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था. बताते चलें कि 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

दरअसल, साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था, लेकिन बीएस येदुरप्पा ने राज्य के सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, उन्हें एक दिन बाद ही सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि वह बहुमत साबित करने में नाकाम रहे थे. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई और जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम की कमान मिली.

कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार करीब 14 महीने बाद गिर गई और फिर बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस के बागी विधायकों की मदद से सरकार बनाई थी. हालांकि, बाद में भाजपा ने राज्य के सीएम को बदल दिया और बसवराज बोम्मई राज्य के नए सीएम बनें.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version