बंगाल चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग एक्शन में, सीएम ममता के खास डीजीपी को हटाया

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग भी एक्शन में आ गया है । मंगलवार रात आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए राज्य पुलिस के सबसे बड़े मुखिया को हटाने का फरमान सुना दिया ।

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीरेंद्र का ताबदला किया गया है। उनके जगह निरंजयन को पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुख्य चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया कि वीरेंद्र को चुनाव संबंधी कोई भी जिम्मेदारी न दी जाए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो।

आयोग का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। मामले में मुख्य सचिव कल सुबह को मुख्य चुनाव आयोग के आदेश को अमल में लाने की जानकारी देंगे।

राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद ये फैसला किया गया। पत्र में कहा गया, आयोग को बुधवार सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए.

मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles