ताजा हलचल

राज्यसभा की खाली पड़ी 7 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान

0
सांकेतिक फोटो

राज्य सभा को अगले महीने 7 और नए सांसद मिल जाएंगे. ‌गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 7 खाली पड़ी राज्यसभा सीटों के उपचुनाव कराने की हरी झंडी दे दी है. इसके चुनाव 4 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि इसे लेकर अधिसूचना 15 सितंबर को जारी होगी.

ये सीटें इस्तीफे, मौत और कार्यकाल पूरा होने की वजह से खाली पड़ी हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, तमिलनाडु में 2 सीटों, बंगाल, असम, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्यप्रदेश की 1-1 सीट पर उपचुनाव होना है .

इसके साथ ही बिहार विधानसभा परिषद की खाली सीट पर इसी तारीख को चुनाव कराया जाएगा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 22 सितंबर होगी. मध्यप्रदेश कोटे से राज्यसभा सदस्य थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा.

वहीं असम से राज्यसभा सदस्य रहे विश्वजीत डमरे के इस्तीफे के बाद भी एक सीट खाली हुई है जिस पर चुनाव कराया जाना है.इसके अलावा पश्चिम बंगाल कोटे से राज्यसभा सदस्य रहे मानस रंजन भुनिया के ममता सरकार में मंत्री बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई है.

वहीं महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य रहे राजीव साटव के निधन के बाद भी एक सीट खाली हुई है. साथ ही तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य केपी मुनुस्वामी और आर वैथीलिंगम के इस्तीफे के बाद भी दो सीट खाली हुई है . इसके अलावा पश्चिम बंगाल तीन विधान सभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.

यह है भवानीपुर, जंगीपुर और समशेरगंज हैं. वहीं उड़ीसा की एक विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. ‌ बता दें कि सबसे महत्वपूर्ण होगी बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट है जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से भाजपा के सुभेंद्र अधिकारी ने ममता को हरा दिया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version