ताजा हलचल

चुनाव आयोग ने की लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान

0
सांकेतिक फोटो

मंगलवार को चुनाव आयोग ने 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवम्बर को मतगणना कराने का फैसला किया है.

इस बाबत नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी और 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे. जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होंग उसमें दादरा एवं नगर हवेली और दमन और दीव, मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की मंडी क्षेत्र शामिल है.

वहीं 3 लोकसभा सीटों के अलावा चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की कुल 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है. पिछले कई महीनों और दिनों से विभिन्न वजहों से 30 विधानसभा सीट खाली हुआ थी.

आंध्र प्रदेश की 1, असम की 5, बिहार की 2, हरियाणा की 1, हिमाचल प्रदेश की 3, कर्नाटक की 2, मध्यप्रदेश की 3, महाराष्ट्र की 1, मेघालय की 3, मिज़ोरम की 1, नगालैंड की 1 और राजस्थान की 2, तेलंगाना की एक और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है.

लोकसभा की 3 सीटों और विधानसभा की 30 सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद चुनाव आयोग 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करेगा. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल फरवरी-मार्च में चुनाव प्रस्तावित हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version