ताजा हलचल

यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

फोटो साभार -ANI
Advertisement

लखनऊ| यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया.

बीजेपी उम्मीदवारों लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण ने विधानभवन के सेंट्रल हॉल में अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना भी होगी.

यूपी से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है. इसके लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा. सपा के तीन प्रत्याशी पहले ही नामांकन भर चुके हैं. जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.



Exit mobile version