शुक्रवार को अचानक मौसम का रुख बदल गया। बादलों की ओट में छिपे सूर्य के दर्शन सुबह नौ बजे के बाद हुए। तब तक बादल छाए रहे। इस दौरान हवाएं चलीं और हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, गढ़वाल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं में बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। इधर पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने का असर हल्द्वानी और अन्य मैदानी इलाकों में दिखाई दिया है। पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में ज्यादा असर नहीं है, लेकिन ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट आएगी।
हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने से कारोबारियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। शुक्रवार सुबह बारिश के बाद दिन में धूप खिलने से लोगों को हल्की राहत मिली थी, लेकिन शाम छह बजे फिर एक बूंदाबांदी शुरू हो गई। दीपावली में दुकानों के बाहर तक सामान सजाने व खुले में लगी आतिशबाजी की दुकानों के स्वामियों की चिंता बढ़ गई