ताजा हलचल

ईडी ने शाओमी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को भेजा समन, आज जांच के लिए होंगे पेश

0
शाओमी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाओमी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को पेश होने के लिए समन भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैन को सुबह 11 बजे ईडी के समक्ष पेश होना है.

ईडी ने उन्हें पहले भी समन जारी कर पेशी के लिए कहा था. बता दें कि ईडी सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी का व्यापार भारतीय कानूनों के अनुरूप है या नहीं.

गौरतलब है कि शाओमी भारत में विदेशी मुद्रा कानूनों के तहत व्यापार कर रही है और इस संबंध में ईडी ने फरवरी में एक जांच शुरू की थी. इसी जांच के तहत पूछताछ के लिए पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को समन जारी किया गया है.

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के श्याओमी कॉर्प के पूर्व भारत प्रमुख जैन को इस जांच से संबंधित विवरण साझा करने के लिए कहा गया है कि क्या कंपनी का व्यापार भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप है.

सूत्रों ने कहा कि मनु कुमार जैन, वर्तमान में दुबई स्थित श्याओमी में ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. यहां बता दें कि ईडी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के भारतीय कार्यालय पर पिछले साल दिसंबर में कथित आयकर चोरी को लेकर एक अलग जांच में छापा मारा था.

शाओमी भारत के सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेताओं में से एक है और यह फर्म कथित तौर पर 2021 में भारत में स्मार्टफोन बेचने में शीर्ष पर थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version