दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने फिर भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन (मनीलॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को तलब किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी. केजरीवाल इसी दिन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो में शामिल हुए थे.

अरविंद केजरीवाल को समन ऐसे समय पर भेजा गया है जब वो विपश्यना केंद्र जाने वाले हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शनिवार (16 दिसंबर) को अधिकारियों ने बताया था कि केजरीवाल 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद मंगलवार (19 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles