सुशांत सिंह राजपूत मामला: नारकोट‍िक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के डायरेक्‍टर का खुलासा, सुशांत-र‍िया को ड्रग्‍स सप्‍लाई के म‍िले सबूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच की प्रक्रिया में सीबीआई के बाद नारकोट‍िक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो भी जुड़ गई है. ऐसे में एनसीबी के न‍िदेशक राकेश अस्‍थाना ने इस पूरे मामले में एनफोर्समेंट ड‍िपार्टमेंट (ईडी) की जांच में आई कुछ अहम फाइंडिंग्‍स का खुलासा क‍िया है.

न‍िदेशक राकेश अस्‍थाना ने साफ क‍िया है क‍ि ईडी को इस बात के सबूत म‍िले हैं क‍ि र‍िया च्रकवर्ती और सुशांत को ड्रग्‍स सप्‍लाई क‍िए जाते थे.

एक अंग्रेजी अखबार की र‍िपोर्ट के अनुसार एनसीबी के न‍िदेशक ने कहा, ‘हमें मंगलवार को ईडी की तरफ से एक लेटर मिला है, जिसमें इस बात की जानकारी है क‍ि उनकी जांच में उन्‍हें इस बात के आर्थिक आधार पर सबूत म‍िले हैं क‍ि सुशांत और रिया को ड्रग्‍स सप्‍लाई की जाती थी.’ बता दें कि सीबीआई के साथ ही ड्रग्‍स की बात सामने आने के बाद अब एनसीबी भी इस मामले की जांच में जुड़ने वाली है.

वहीं इस र‍िपोर्ट में ईडी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है क‍ि र‍िया की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान उन्‍हें पता चला क‍ि उनके बीच में ड्रग्‍स को लेकर बातचीत हुई है. हालांकि तीनों ही जांच एजेंसियों ने इस बात का कोई खुलासा नहीं क‍िया है क‍ि इस केस में जुड़े क‍िसी भी शख्‍स ने ड्रग्‍स ल‍िया है या नहीं.

इस बीच र‍िया चक्रवर्ती की What’s up चैट के स्‍क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्‍स की बात सामने आई है. हाल ही में रिया की कुछ चैट्स सामने आई हैं, जो चौंकने वाली हैं. खबरों के मुताबिक, इन चैट्स में रिया चक्रवर्ती ने कई लोगों से बात की है. पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है. गौरव वही शख्‍स हैं, ज‍िसे ड्रग डीलर बताया जा रहा ह. इस चैट में लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है.’

इस मैसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा था. दूसरी चैट में भी रिया ने गौरव से बात की है. इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्‍हारे पास एमडी है?’ यहां एमडी का मतलब ड्रग एमडीएमए से है, जिसे काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है.

तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है. यह चैट 25 नवंबर 2019 की है. इसमें रिया से जया कहती हैं कि मैंने उससे (श्रुति) को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है. रिया इसके जवाब में कहती हैं, बहुत धन्यवाद.’ इसके बाद जया कहती हैं, ‘नो प्रॉब्‍लम ब्रो, उम्‍मीद है कि यह मददगार साबित होगा. चौथी चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो. असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको. दोनों के बीच 25 नवंबर, 2019 को बात हुई थी.

वहीं इस बीच र‍िया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानश‍िंदे ने कहा है, ‘र‍िया ने अपने पूरे जीवन में कभी ड्रग्‍स नहीं ल‍िया. वह कभी भी अपने ब्‍लड टेस्‍ट के लिए तैयार है.’ इस बीच खबर आ रही है क‍ि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को गिरफ्तार कर सकती है. सीबीआई की दो टीमें उनके घर के लिए निकल गई है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles