कोलकाता| 10 मार्च को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ था, वह प्रचार के दौरान हादसे का शिकार हो गई थीं.
ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. दरअसल ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान पहले से बनाई गई साजिश के तहत उन पर हमला किया गया था. ममता बनर्जी के आरोप को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी थी.
चुनाव आयोग ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर आज सुबह बैठक की.
बैठक में तीनों रिपोर्ट देखने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी के घायल होने के पीछे कोई साजिश नहीं है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ममता बनर्जी के आसपास काफी भीड़ थी.