गढ़वाल उत्‍तरकाशी

उत्तराखंड के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

सांकेतिक फोटो

उत्तरकाशी| उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर मिली है. उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह 11:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई.

हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. वहीं, भूकंप का केन्द्र क्षेत्र से 92 किलोमीटर दूर था.

बता दें कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. इसका केंद्र जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 92 किलोमीटर दूर था.

उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार फिलहाल कहीं से भी भूकंप के कारण कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. क्योंकि, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है.

Exit mobile version