उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, मदकोट, नाचनी, बंगापानी, डीडीहाट, कनालीछीना सहित विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात 8:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए.
आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई.भारत में क्षति की सूचना नहीं है.
जोन चार और पांच में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है.
उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं. ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में लगातार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.