नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार तड़के उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप उत्तरकाशी, उत्तराखंड के 24km ESE में लगभग 1:50 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
बता दें कि इससे पहले छह नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.