एक महीने दूसरी बार डोली उतराखंड की धरती, अब उत्तरकाशी में महसूस हुए भूंकप के झटके

एक महीने के भीतर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में ही दूसरी बार भूंकप का झटका महसूस किया गया. इस बार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी ज़िले में होना बताया गया है.

उत्तरकाशी में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि ये झटके तेज़ नहीं थे, लेकिन एक थराथराहट जैसी थी.

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. विशेषज्ञों, स्थानीय इकाइयों और आपदा प्रबंधन ने अब तक किसी जान या माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक उत्तरकाशी में देर रात हल्के झटके महसूस किए गए. रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ये झटके लगने की खबरें हैं. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर माना गया जबकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि केंद्र ज़मीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था.

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के एक और पहाड़ी ज़िले पिथौरागढ़ में भी बीती 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.

तब इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 55 किलोमीटर दूर पाया गया था. पिथौरागढ़ में 28 जून की दोपहर झटके महसूस किए गए थे और उस समय भी किसी किस्म के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles