उत्‍तराखंड

हरिद्वार: ज्वालापुर में बारिश और आंधी से 200 साल पुराना पेड़ गिरा, 2 की मौत

Advertisement

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र में बारिश और आंधी की रिपोर्ट आई है. मौसम खराब होने के कारण 200 साल पुराना एक पेड़ गिर गया. अचानक विशाल पेड़ गिरने के कारण कई लोग इसकी चपेट में आ गए.

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने ज्वालापुर के हादसे के बारे में बताया कि पुराना और बहुत बड़ा पेड़ गिरने के कारण कई लोग इसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि कई लोगों को बचा लिया गया है.

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद चार लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चमगादर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई.

हादसे के बाद हरिद्वार के हरमिलाप मिशन सरकारी अस्पताल के डॉ अनस जाहिद ने बताया, “5 लोगों को अस्पताल लाया गया था. दो लोगों की मौत हो गई है. एक मरीज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.”

Exit mobile version